सरस डेयरी का हर कर्मचारी सरस परिवार का हिस्सा: एम डी मीणा

0
9

कोटा। सरस डेयरी मे गत दो माह पूर्व एक ठेकेदार कर्मचारी शुभम गौत्तम के साथ दुर्घटना घटित हुई। 29 सितम्बर को कार्य के दौरान उनकी अंगुलियों पर चोट आई। प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत मैत्री हॉ​स्पिटल रेफर किया गया और ठेकेदार को पाबंद किया गया।

ताकि हर संभव चिकित्सा सहित अन्य आर्थिक मदद के लिए कर्मचारी को परेशान न होना पड़े। मीणा ने बताया कि इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित करते हुए 10 अक्टूबर को 50 हजार एवं 5 नवम्बर को 60 हजार की आर्थिक मदद भी पहुचाई गई। दिलखुश मीणा ने कहा कि हर कर्मचारी उनका परिवार का हिस्सा है। जिन्हें नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी।

ठेकेदार विकास मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वह मैत्री हॉस्पिटल गए जहां अस्पतान का व्यय 7500 रुपये व दवाई अन्य 750 रुपये का व्यय उन्होंने स्वंय वहन किया। संविदा नियमानुसार ईएसआई में ईलाज करवाने की सलाह दी।

परन्तु किसी कारणवश व मरीज परिजन ने ईएसआई जाने के जगह प्राईवेट इलाज करवाना उचित समझा। ठेकेदार विकास मिश्रा ने बताया कि सरस प्रबंधन से मिले निर्देशानुसार कर्मचारी की हर संभव मदद की जा रही है।