मथुराधीश कॉरिडोर बनने से कोटा के धार्मिक पर्यटन में बढ़ोतरी होगी: व्यापार महासंघ

0
5

पाटनपोल, नंदग्राम एवं केथूनीपोल क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहर से भरपूर: राजेश बिरला

कोटा। श्री नन्दग्राम व्यापार समिति का शपथ ग्रहण समारोह टिपटा स्थित पैलेस व्यू होटल पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल एवं महामंत्री तेजकरण अंची सहित समस्त कार्यकारिणी को अतिथियों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

मुख्य अतिथि श्री माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पाटनपोल, टिपटा, नन्दग्राम, केथूनीपोल जैसे शहर के पुराने क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहर से भरपूर हैं, जहां पर प्रथम पीठ मथुराधीश का मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर सहित कई मंदिर एवं गढ़ पैलेस है।

अब वर्तमान में चंबल रिवर फ्रंट का प्रवेश द्वार भी इसी क्षेत्र में आता है। यह क्षेत्र कोटा की विरासत के रूप में आज भी देखे जा रहे हैं। इन क्षेत्रों के विकास के कार्य जो प्रस्तावित है उसके लिए क्षेत्रीय व्यापार संघों को इस क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं एवं उनके पुनरुत्थान के लिए सहयोग करना चाहिए ।

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव एवं अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए प्रथम पीठ मथुराधीश मंदिर पर कॉरिडोर बनाया जाना है। उसके लिए 20 करोड़ के कार्यों की मंजूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी डीपीआर में विलंब हो रहा है जिससे कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।

क्षेत्रीय व्यापार संघ इसके लिए प्रयास करे तो कोटा व्यापार महासंघ इसमें सहयोग देने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्री नंदग्राम व्यापार समिति के इस क्षेत्र में आने वाले समय मे भारी पर्यटकों की तादाद को देखते हुए उनके लिए पार्किंग से लेकर अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए प्रयास करना चाहिए।

जैन व माहेश्वरी ने कहा की हाडौती के पर्यटन की बढ़ोतरी की संभावनाओं के बढ़ते हुए केशोरायपाटन का केशवराय मंदिर एवं मथुराधीश का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है, जिसके लिए देश व प्रदेश के दर्शनार्थी आते हैं।

उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह संस्था के हितों के लिए कार्य करे। इस क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करें जिससे इस क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं ग्राहकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इससे उनका व्यापार भी बढ़ेगा ।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पुरी ने कहा कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक व्यवसाय हलवाई कैटरिंग किराना से संबंधित है। इस क्षेत्र के व्यापारी उचित गुणवत्ता का सामान उपयोग में लें और दें, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक डॉक्टर मृगेंद्र जोशी ने कहा कि नंदग्राम व्यापार समिति शहर के सबसे पुराने व्यापार संघो में से एक है, जिसके प्रथम संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद स्वर्गीय दाऊदयाल जोशी थे। आज भी यह क्षेत्र पूरे अपनी अलग ही पहचान रखता है। इससे पूर्व समारोह में समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं शाल ओढाकर अभिनंदन किया ।