5000mAh बैटरी वाला Moto E7 Plus स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

0
713

कोटा। मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto E7 Plus लॉन्च कर दिया है। यह फोन केवल सिंगल वेरियंट 4जीबी+64जीबी में लॉन्च किया गया है।इसकी कीमत 9,499 रुपये है। मिस्टी ब्लू और ट्वलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की सेल 30 सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आइए डीटेल में जानते हैं कि वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन वाले मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में और क्या कुछ है खास।

मोटो E7 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ Max Vision डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम से लैस इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर मिलेगा। ओएस की बात करें तो इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

इसकी क्वाड पिक्सल टेक्नाॅलाॅजी कम रोशनी में बेहतर परफाॅर्मेंस के लिए 4 गुना ज्यादा लाईट सेंसिटिविटी प्रदान करती है। इसमें विशाल एफ/1.7 अपर्चर है, जो ज्यादा रोशनी को कैप्चर करता है, ताकि आपको तब भी बेहतरीन फोटो मिले जब बाहर रोशनी न हो।

512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमपा मिलेगा।

रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। आप 21 घंटों तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। 107 घंटों तक स्ट्रीमिंग म्यूज़िक सुन सकते हैं । मोटो E 7 प्लस दो बेहतरीन रंगों में 30 सितंबर से मिलेगा।कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/A-GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, WiFi b/g/n और 4G LTE जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

मोटोरोला के इस बजट स्मार्टफोन की एक और खास बात है कि इसमें आपको डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और गूगल लेंस मिलेगा। फेस अनलॉक फीचर से लैस यह फोन वॉट रिपेलेंट डिजाइन के साथ आता है जो इसे कुछ हद तक पानी से होने वाले नुकसान से बचा सकता है।