मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल हर दिन नया मोड़ लेता जा रहा है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान सहित कई फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आ गए हैं। अब इस मामले में दो टीवी सितारों के नाम भी सामने आए हैं। जिससे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूछताछ कर रहा है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अबीगैल और सनम को समन भेजा है। बुधवार को एनसीबी ने इन दोनों को पूछताछ के लिए दफ्तर भी बुलाया है। यह दोनों डांस रियलिटी शो नच बलिए का भी हिस्सा रह चुकी हैं। जबकि अबीगैल छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। अबीगैल जैन और सनम से यह पूछताछ ड्रग पेडलिंग के आरोपी अनुज केशवानी और राहिल द्वारा द्वारा खुलासा करने के बाद की है।
सूत्रों की मानें तो अनुज केशवानी और राहिल ने एनसीबी के साथ पूछताछ के दौरान दो टीवी अभिनेत्रियों के नाम लिए हैं। इस सिलसिले में एनसीबी की एक टीम ने बुधवार को अबीगैल और सनम के घर रेड की थी। खबर के मुताबिक कई घंटों चली उस रेड में एनसीबी के हाथ क्या सबूत मिले हैं, यह अभी सामने नहीं आया है। लेकिन दोनों का एनसीबी दफ्तर पहुंचना दिखाता है कि उन से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने ड्रग्स का एंगल ले लिया है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार करने के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और भी कई लोगों से नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ जारी है। बहुत से लोगों ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नाम का खुलासा किया है। जिसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर सहित और भी कई नाम शामिल हैं।
इनके अलावा फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माता मधु मंटेना वर्मा का नाम भी ड्रग्स के लेनदेन में सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात का खुलासा सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व टैलेंट मैनेजर जया साहा की चैट सामने आने के बाद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एनसीबी को जया साहा की एक चैट मिली है। यह 22 जून 2020 को चैट थी। इस चैट में वह जया साहा से वीड की डिमांड कर रहे थे। मधु मंटेना वर्मा की इस मांग का जवाब देते हुए जया साहा चैट में कहती हैं, ‘ठीक है वीड भिजवा दूंगी’