5000mAh की बैटरी के साथ Infinix Note 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
620

नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Note 7 लॉन्च कर दिया है। Infinix Note 7 में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। भारत से पहले Infinix Note 7 को फिलीपिंस और नाइजीरिया जैसे देशों में लॉन्च किया गया है।

भारत में कीमत- भारतीय बाजार में Infinix Note 7 की कीमत 11,499 रुपये है और यह फोन सिंगल वेरियंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। इनफिनिक्स नोट 7 को एथर ब्लैक, बोलिविया ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। फोन के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ पांच फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।

Infinix Note 7 की स्पेसिफिकेशन- इनफिनिक्स के इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 6.0 दिया गया है। फोन में 6.95 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G70 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G52 जीपीयू है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकेंगे।

Infinix Note 7 का कैमरा- कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस एआई लेंस है। कैमरे के साथ क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix Note 7 की बैटरी- इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, VoWiFi, डुअल VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग करती है।