राजस्थान में मूंग, मोठ की ज्यादा पैदावार का अनुमान, उड़द का कम

0
980

जयपुर । चालू खरीफ सीजन में बुआई में हुई बढ़ोतरी से राजस्थान में मूंग का उत्पादन अनुमान 19.15 फीसदी ज्यादा है। मोठ की बुआई में हालांकि कमी आई है लेकिन राज्य सरकार ने उत्पादन अनुमान बढ़ाया है। उड़द के उत्पादन में कमी आने की आशंका है।

राज्य के कृषि निदेशालय द्वारा जारी अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2020-21 में खरीफ में दलहन की प्रमुख फसल मूंग का उत्पादन बढ़कर 14.31 लाख टन होने का अनुमान है जबकि इसके पिछले साल राज्य में 12.01 लाख टन का उत्पादन हुआ था। राज्य में चालू खरीफ में मूंग की बुआई बढ़कर 20.89 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल 18.26 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।

मोठ की बुआई राज्य में चालू सीजन में घटकर 8.69 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि राज्य सरकार के आरंभिक अनुमान के अनुसार मोठ का उत्पादन बढ़कर 5.34 लाख टन का होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 4.59 लाख टन का उत्पादन ही हुआ था। मोठ का प्रति हेक्टेयर उत्पादन अनुमान पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।

उड़द का उत्पादन राजस्थान में चालू खरीफ में घटकर 2.86 लाख टन का ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 3.81 लाख टन उड़द का उत्पादन हुआ था। पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में दालों का उत्पादन 10.41 फीसदी बढ़कर 23.11 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 20.93 लाख टन दालों का उत्पादन ही हुआ था।