स‍िद्धार्थ प‍िठानी को हेडक्‍वार्टर ले गई CBI, र‍िया से 3 घंटे से पूछताछ जारी

0
574

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई शुक्रवार को मुख्‍य आरोपी रिया चक्रवर्ती से से 3 घंटे से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के समन के बाद रिया डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस पहुंच चुकी हैं। सीबीआई ने जांच के 8वें दिन रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के अलावा शुक्रवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव भी गेस्‍ट हाउस पहुंच चुके हैं। सीबीआई के अध‍िकारियों के साथ ही फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट्स भी गेस्‍टाहाउस में मौजूद हैं।

प‍िठानी को पूछताछ के ल‍िए अलग जगह ले गई CBI
सीबीआई की पूछताछ में शुक्रवार को भी सिद्धार्थ पिठानी से विरोधाभासी जवाब दिए हैं। उनके जवाब मेल नहीं खा रहे हैं। इसलिए सीबीआई की टीम उन्‍हें मुंबई स्‍थ‍ित सीबीआई हेडक्‍वार्टर ले गई है। बताया जाता है कि हेडक्‍वार्टर में पहले से ही 3-4 और चश्‍मदीद गवाहों से पूछताछ हो रही है। डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस में कमरों की संख्‍या कम है, इसलिए भी सिद्धार्थ पिठानी को अलग जगह ले गई है।

ईडी अध‍िकारियों से मिले NCB की अध‍िकारी
मुंबई पहुंची NCB की टीम ने इस बीच ईडी के अध‍िकारियों से मुलाकात की है। एनसीबी के अध‍िकारी मुलाकात के बाद अपने दफ्तर पहुंच गए हैं। नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो के डिप्‍टी डायरेक्‍टर केपीएस मल्‍होत्रा ने बताया कि मामले की शुरुआत जांच शुरू कर दी गई है। एनसीबी के अध‍िकारियों की मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग में सुशांत केस के ड्रग ऐंगल में आगे का प्‍लान ऑफ ऐक्‍शन तैयार किया जा रहा है।

सीबीआई ने रिया से ड्रग्‍स को लेकर सवाल पूछा
सीबीआई ने रिया से पूछताछ में उनसे ड्रग लिंक को लेकर सवाल किया है। रिया से यह भी पूछा गया है कि क्‍या उन्‍होंने सुशांत की मर्जी से उन्‍हें CBD ऑयल दिया था?

सीबीआई ने रिया से पूछा- वाटरस्‍टोन क्‍यों श‍िफ्ट हुईं?
रिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है। सीबीआई ने र‍िया से पूछा है क‍ि वह वाटरस्‍टोन रिजॉर्ट क्‍यों श‍िफ्ट हुई थीं? यह वही रिजॉर्ट है, जहां सुशांत और र‍िया दो महीने रुके थे। इसी रिजॉर्ट में रिया ने स्‍प‍िरियुअल हीलर से सुशांत का इलाज करवाया था। सीबीआई की टीम दो बार इस र‍िजॉर्ट भी जा चुकी है, जबकि रिजॉर्ट के मैनेजर और स्‍टाफ को भी बीते दिनों सीबीआई ने गेस्‍टहाउस बुलाकर पूछताछ की थी।

रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी
रिया चक्रवर्ती सुबह करीब 10:30 बजे सीबीआई पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस पहुंच गई हैं। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम से एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ करेंगी। इस बीच सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव भी गेस्‍ट हाउस पहुंच चुके हैं। समझा जा रहा है कि सीबीआई की टीम रिया से पहले अकेले पूछताछ करेगी, जबकि उसके बाद इन बाकी अहम गवाहों को आमने-सामने बिठाकर सवाल-जवाब होगा।

तीन टीम बनाकर पूछताछ कर रही है सीबीआई
सीबीआई की तीन टीमें पूछताछ कर रही है। पहली टीम नीरज, सिद्धार्थ और सैमुअल से पूछताछ कर रही है। जबकि सीबीआई की एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा तीसरी टीम रिया के भाई शौविक से पूछताछ कर रही है। रिया और सैमुअल को सीबीआई आमने-सामने बिठाकर पूछताछ भी करेगी।

रिया ने कोहनी से कैमरे पर किया वार
इससे पहले सुबह साढ़े 10 जैसे ही रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्‍टहाउस पहुंचीं। इस दौरान रिया को मीडिया के कैमरों ने घेर लिया। इस दौरान रिया परेशान हो गईं। इसी क्रम में एक कैमरा रिया की राह में आ गया, जिसे रिया ने गुस्‍से में कोहनी मारकर हटा दिया।

सीबीआई ने आनन-फानन में रिया को बुलाया
रिया चक्रवर्ती को 8वें दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जाता है कि इसके पीछे एक बड़ा कारण NCB की जांच है। दरअसल, नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो ने भी ड्रग चैट सामने के बाद रिया के ख‍िलाफ क्र‍िमिनल केस दर्ज कर लिया है। ऐसे में सीबीआई को डर था कि यदि एनसीबी रिया को पहले पूछताछ कर लेती है या सबूत खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लेती है तो सीबीआई की जांच पर इससे असर पड़ेगा। नारकोटिक्‍स की टीम गुरुवार को मुंबई आ चुकी है। ऐसे में सीबीआई ने रिया ने शुक्रवार सुबह-सुबह पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया।

रिया की गिरफ्तारी, NCB का केस है ज्‍यादा मजबूत
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सीबीआई रिया की गिरफ्तारी के लिए तब तक आगे नहीं बढ़ना चाहती, जब तक कि उनके पास कोई पुख्‍ता सबूत नहीं लग जाते। लेकिन गिरफ्तारी की तलवार रिया के ऊपर नारकोटिक्‍स के केस में ज्‍यादा है। ड्रग चैट में जिस तरह ड्रग्‍स खरीदने की बात हुई है और यदि गौरव आर्या जो कथ‍ित तौर पर ड्रग्‍स भेजते थे तो वह ड्रग्‍स गोवा से मुंबई आया कैसे। NCB को यदि इन सवालों के जवाब और पुख्‍ता सबूत मिल जाते हैं तो रिया के साथ ही उनके भाई शौविक की गिरफ्तारी भी तय है।