बॉक्स क्रिकेट लीग का शुभारंभ आज, क्लब और संस्थाएं दिखाएंगी क्रिकेट की दीवानगी

0
9

कोटा। Box Cricket League: यंग इंडियंस के तत्वावधान में दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन 23 और 24 नवंबर को अनंतपुरा स्थित टर्फ पर किया जाएगा। यंग इंडियंस के चैप्टर चेयर चिराग जैन ने बताया कि टूर्नामेंट में कोटा की प्रतिष्ठित छह टीमें भाग ले रही हैं।

यंग इंडियंस द्वारा आयोजित बॉक्स क्रिकेट लीग की टीमों की जर्सी लॉन्चिंग शुक्रवार की गई। अनंतपुरा स्थित टर्फ पर आयोजित समारोह में सभी छह टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों की विशेष डिजाइन की गई टी-शर्ट का अनावरण किया।

यंग इंडियंस के चैप्टर चेयर चिराग जैन और प्रोजेक्ट चेयरमैन अंकित लड्ढा की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएसआई, रोटरी, राउंड टेबल, सीए, यंग इंडियंस और कोटा क्लब के कप्तानों ने एक साथ मंच साझा किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन अंकित लड्ढा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एसएसआई, रोटरी, राउंड टेबल, सीए, यंग इंडियंस और कोटा क्लब की टीमें भाग ले रही हैं।

सदस्य अतिवीर जैन ने बताया कि प्रत्येक टीम में 9-9 खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल नौ रोमांचक मुकाबले होंगे। छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम में नौ खिलाड़ी शामिल हैं। ग्रुप मैच आठ ओवर के होंगे,जबकि सेमीफाइनल दस ओवर और फाइनल पंद्रह ओवर का होगा।सभी मैच शाम 5 बजे से रात 10 बजे के बीच खेले जाएंगे।

जर्सी लॉन्चिंग के दौरान सभी कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों की तैयारियों पर चर्चा की और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देशय शहर की प्रमुख संस्थाओं के बीच खेल के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के दौरान सभी टीमों के प्रतिनिधियों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। शाम को चाय के साथ हुई इस बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी कप्तानों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे शहर में खेल भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।