मुंबई। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। निवेशकों के समर्थन में कारोबार के अंत में बीएसई 353.84 अंक या 0.90% ऊपर 39,467.31 पर और निफ्टी 96.00 पॉइंट या 0.83% ऊपर 11,655.25 पर बंद हुआ।
आज बीएसई 151 अंक और निफ्टी 43 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। इंडसइंड बैंक के शेयर में 12% से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले गुरुवार को बीएसई 39.55 अंक ऊपर 39,113.47 पर और निफ्टी 9.65 पॉइंट ऊपर 11,559.25 पर बंद हुआ था।
बीएसई पर करीब 52 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
- बीएसई का मार्केट कैप 158 लाख करोड़ रुपए रहा
- 3,065 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,275 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,614 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
- 159 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 56 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
- 367 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 254 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा