Oppo का एक बजट स्मार्टफोन 25 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च

0
621

नई दिल्ली। ओप्पो का एक सस्ता स्मार्टफोन Oppo A53 2020 अगले सप्ताह भारत आने को तैयार है। Oppo A53 2020 25 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। ओप्पो के इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। Oppo A53 2020 को हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। भारत में Oppo A53 2020 की लॉन्चिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12.30 बजे होगी।

कीमत: भारत में Oppo A53 की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। इंडोनेशिया में इस फोन को IDR 2,499,000 में यानी करीब 12,700 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। यह फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर वेरियंट में आएगा।

स्पेसिफिकेशन: Oppo A53 के इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा:कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा, वहीं दूसरा और तीसरा लेंस 2-2 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी:ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगी। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।