सोना और सस्ता हुआ, चांदी 782 रुपये महंगी, जानिए आज कितनी हुई कीमत

0
535

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली दबाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 94 रुपये घटकर 52,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि, चांदी की कीमत में आज तेजी देखी गई। चांदी 782 रुपये बढ़कर 69,262 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,938 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर था, जबकि चांदी 27.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इस संदर्भ में एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, ‘सोने की कीमतों में शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में आई तेजी डॉलर इंडेक्स के गिरावट के साथ कम हो गई। इसके अतिरिक्त अमेरिका-चीन की व्यापार वार्ता में फिर से दबाव शुरू होने की खबर से भी सोने की कीमतें प्रभावित हुईं।’

वायदा बाजार में इतनी रही कीमत
वायदा बाजार में पिछले दो सत्रों में तेज गिरावट के बाद आज सुबह भारत में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। वैश्विक दरों में रिकवरी से भारतीय बाजारों में कीमतों में तेजी आई। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.4 फीसदी ऊपर 52,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि चांदी वायदा 1,000 रुपये बढ़कर 68,579 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। पिछले दो सत्रों में सोना वायदा कुल 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसला। जबकि चांदी करीब 1,650 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई।