Oppo A53 2020 लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

0
1243

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 2020 इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। नया ओप्पो हैंडसेट हाल ही में रिलीज हुए ओप्पो ए52 का अपग्रेडेड वेरियंट है। चीनी कंपनी ने सबसे पहले ओप्पो ए53 को 2015 में लॉन्च किया था। फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 5000mAh बैटरी। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

कीमत: इंडोनेशियाई रिटेलर Shopee के मुताबिक, ओप्पो ए53 की कीमत 2,499,000 इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 12,700 रुपये) है। फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर में आता है। ओप्पो ने अभी भारत में फोन को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशन्स:ओप्पो ए53 2020 ऐंड्रॉयड 10 के साथ कलरओएस 7.2 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन मे 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए ओप्पो ए52 2020 में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो आगे की तरफ होल-पंच कटआउट में मौजूद है।

ओप्पो ए53 2020 में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO A53 2020 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 460
डिस्प्ले6.5 inches (16.51 cm)
स्टोरेज64 GB
कैमरा13 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी5000 mAh
price_in_india13990
रैम4 GB, 4 GB