सेंसेक्स 214 अंक उछल कर 38,434 के ऊपर बंद

0
755

मुंबई। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 214.33 अंक और निफ्टी 59.40 अंकों के बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई 214.33 अंक या 0.56% ऊपर 38,434.72 पर और निफ्टी 59.40 पॉइंट या 0.53% ऊपर 11,371.60 पर बंद हुआ।आज बीएसई 251.54 अंक ऊपर और निफ्टी 100.05 पॉइंट ऊपर खुला था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 359.44 अंक तक और निफ्टी 108.9 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। एशियन पेंट्स के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। आज जी एंटरटेनमेंट का शेयर 4% तक गिरा । इससे पहले गुरुवार को बीएसई 394.40 अंक या 1.02% नीचे 38,220.39 पर और निफ्टी 98.80 पॉइंट या 0.87% नीचे 11,309.60 पर बंद हुआ था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
NTPC106.255.155.09
पावर ग्रिड189.608.404.64
एशियन पेंट्स1,957.9083.004.43
HDFC बैंक1,085.7026.702.52
हीरो मोटोकॉर्प3,028.0071.952.43

बीएसई पर करीब 32 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 155 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,976 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,835 कंपनियों के शेयर बढ़त में 971 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 228 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 50 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 429 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 196 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा