देश में सबसे महंगा पेट्रोल कोटा में, भाव आज 87.73 रुपये लीटर हो गया

0
871

कोटा। देश में सबसे महंगा पेट्रोल कोटा में है। आज भाव 87.73 रुपये लीटर हो गया है। मुंबई को छोड़कर सभी शहरों में रेट 80 रुपये से 84 रुपये लीटर के बीच है। मुंबई में रेट 87.68 रुपये लीटर है। अन्य राज्यों की अपेक्षा राजस्थान में वेट की दर अधिक होने के कारण यहां पर पेट्रोल और डीजल दोनों की दरें देश में सर्वाधिक है। इस मामले में कांग्रेस और भाजपा दोनो दल चुप हैं। डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

इन दिनों कच्चे तेल के दाम (Crude oil price) में भी नरमी के संकेत हैं। इसके बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी। दिल्ली में यह प्रति लीटर 10 पैसे महंगा हुआ है। इससे पहले, कल दोनों ईंधनों के दाम स्थिर रहे थे जबकि उससे पहले लगातार 3 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, डीजल की कीमत लगातार 19वें दिन भी स्थिर है। कोटा में पेट्रोल 11 पैसे और महंगा होकर 87.73 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो देश में सबसे महंगा है।

आज पेट्रोल -डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.0073.56
मुंबई87.6880.11
चेन्नै84-0978.86
कोलकाता82.5377.06
कोटा87.7382.23

कच्चे तेल कीमतों में हल्की सुस्ती
वैश्विक बाजार (Global Market) में बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिखी। लेकिन, मांग नहीं होने से फिर सुस्त हो गई। कोविड के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार भी पस्त है। हालांकि, इस तरह की खबर आने के बाद कि चीन कच्चे तेल की होर्डिंग शुरू कर दिया है, बीते सप्ताह की शुरूआत में यह बाजार गर्म हो गया था। उसके बाद कभी मामूली तेजी तो कभी मामूली सुस्ती। इस सप्ताह इसमें नरमी के संकेत हैं। कल भी कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 0.13 डॉलर सस्ता था।