सोना 640 रुपये सस्ता, चांदी में भारी गिरावट

0
461

नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, कीमती धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 640 रुपये घटकर 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो आज चांदी की कीमतें भी कम हुईं। यह 3,112 रुपये घटकर 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

वैश्विक बाजार में सोना 1,988 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 27.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इस संदर्भ में एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, ‘बुधवार को डॉलर इंडेक्स में रिकवरी आई, जिससे सोने की कीमतें प्रभावित हुईं।’

कल इतनी बढ़ी थी सोने-चांदी की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पीली धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के चलते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,182 रुपये बढ़कर 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। चांदी की बात करें, तो भारी मांग के कारण कल चांदी की कीमत 1,587 रुपये बढ़कर 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 2,005 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 28.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

इस साल भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में लगभग 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो वैश्विक दरों में तेजी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को दर्शाता है। कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा अर्थव्यवस्था के लिए समर्थन और हेवेन मांग में तेजी के चलते सोने की कीमतें बढ़ीं।