नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन, कच्चा पॉम तेल और बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज किया गया। इसके विपरीत आयात सस्ता पड़ने से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहनों सहित अन्य तेलों के भाव पूर्वस्तर पर रहे। बाजार सूत्रों का कहना है कि भाव कुछ चढ़ने के बावजूद विदेशी से खाद्य तेलों का आयात घरेलू तेलों के मुकाबले अभी भी सस्ता पड़ रहा है। यही वजह है कि देशी तेलों में भाव सीमित दायरे में बने हुये हैं।
सूत्रों का कहना है कि जुलाई महीने में देश में खाद्य तेलों का रिकॉर्ड आयात हुआ है तथा अगस्त में इसमें और वृद्धि होने की भरपूर संभावना है। विदेशों में पामतेल का उत्पादन काफी अधिक मात्रा में होने की संभावना है। पॉम तेल के साथ विदेशों से सोयाबीन डीगम का भी भारी मात्रा में आयात किया जा रहा है। सौराष्ट्र तेल संघ, सोपा और विभिन्न तेल उद्योग के विश्लेषकों ने सरकार से सस्ते तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।
सूत्रों का कहना है कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत और शिकॉगो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी है। विदेशों में पाम तेल की अच्छी पैदावार है और अगस्त में आयात बढ़ने की संभावना है। वहीं देश के भीतर भी सोयाबीन और मूंगफली की बम्पर पैदावार है। ऐसे में सस्ते तेलों का आयात बढ़ने के बीच देशी तेल तिलहनों की खपत कहां होगी उत्पादक किसान और तेल उद्योग इस बात को लेकर चिंतित है। थोक तेल-तिलहन बाजार के बंद भाव बुधवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,085- 5,135 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,565- 4,615 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,935 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,770- 1,830 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,280 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,580 – 1,720 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,690 – 1,810 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,260 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,100 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,220 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,550 से 7,600 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,200 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,000 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,200 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,610- 3,635 लूज में 3,345–3,410 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।