नई दिल्ली। दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 98.16 फीसदी गिरकर 1.04 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 56.65 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल बिक्री भी 16.16 प्रतिशत कम होकर पिछले वित्त वर्ष के 645.43 करोड़ रुपये की तुलना में 541.10 करोड़ रुपये रह गई।
बजाज ऑटो की बिक्री जुलाई में घटी
दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की बिक्री इस साल जुलाई महीने में सात प्रतिशत गिरकर तीन लाख सात हजार 727 इकाई पर हो गई है। पिछले साल के इसी महीने में उसने तीन लाख 29 हजार 833 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने बताया कि उसकी आलोच्य महीने के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल के दो लाख 85 हजार 527 इकाइयों की तुलना में सात प्रतिशत गिरकर दो लाख 65 हजार 182 इकाई रह गई है। इस दौरान उसका निर्यात भी आठ फीसदी कम होकर एक लाख 31 हजार 811 वाहनों से घट कर एक लाख 21 हजार 230 इकाई पर आ गया है।
एडेलवेस फाइनैशियल सविर्सेज का पहली तिमाही का मुनाफा बढ़ा
वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एडेलवेस फाइनैंशियल सविर्सेज को इस वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 196.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 139.68 करोड़ रुपये से 40.5 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने बताया कि उसको आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,887.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 1,465.40 करोड़ रुपये रही थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 46 फीसदी गिरा
रियल्टी क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध मुनाफा इस वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 46 फीसदी गिरकर 23.37 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 43.47 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 333 करोड़ रुपये की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
पीएनबी का पहली तिमाही शुद्ध लाभ बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 12.09 प्रतिशत बढ़कर 343.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डूबे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 306.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।