नई दिल्ली। Stock Market Closed : घरेलू शेयर बाजार शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में लगभग सपाट बंद हुए। बजट 2025 का बाजार (Budget 2025) का मिलाजुला असर पड़ा रहा और कई सेक्टर गिरावट तथा कुछ सेक्टर मजबूती में बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पॉजिटिव नॉट के साथ 77,637 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह दिन के हाई से 600 अंक तक फिसलकर 77,006 पर आ गया था। अंत में सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त लेकर 77,506 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) 26.25 अंक या 0.11% फिसलकर 23,482.15 पर लगभग सपाट बंद हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में जोमैटो के शेयर 7% चढ़कर बंद हुए। आईटीसी होटल्स, मारुति, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में रहे।
सभी सेक्टरों में एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर इन्डेक्सेस में क्रमशः 2.94 प्रतिशत, 2.32 प्रतिशत और 2.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद रियल्टी इंडेक्स (1.77 प्रतिशत ऊपर) का स्थान रहा। दूसरी ओर, आईटी इंडेक्स 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में गिरावट आई।
कोटक सिक्योरिटीज के सीईओ और एमडी श्रीपाल सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर में एक बड़ी राहत पेश की गई है। इससे ₹12 लाख तक की आय वाले व्यक्तियों का टैक्स शून्य हो जाएगा। इस कदम से मीडिल क्लास पर फाइनेंशियल बोझ कम होने, बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने और उच्च उपभोक्ता खर्च के साथ-साथ निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा टीडीएस और टीसीएस व्यवस्था में कई सुधारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।