Microsoft क्लाउड और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी

0
6

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कम्पनी भारत में एआई (AI) को अपनाने, कौशल विकास एवं इनोवेशन को तेजी से बढ़ावा देने के लिए भारत में क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। अपनी भारत यात्रा के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने आज भारत में निवेश को लेकर कंपनी की योजनाओं की घोषणा की।

नडेला ने बताया कि कंपनी अगले दो साल में भारत के क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कौशल विकास में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें नए डाटा सेंटर्स की स्थापना भी शामिल है। इस निवेश का लक्ष्य भारत में एआई इनोवेशन को गति देना है, जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के लिए बहुत अहम है।

अगले पांच साल में 2 करोड़ लोगों को एआई स्किल्स में प्रशिक्षित करते हुए माइक्रोसॉफ्ट भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने में भी योगदान देगी। यह प्रशिक्षण इसके एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के तहत प्रदान किया जाएगा।