नई दिल्ली। Budget 2025 Stock Market: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया। इस दौरान शेयर बाजार में दिन के ऊपरी स्तर 77,899 से 759 की गिरावट देखने को मिल रही है। अभी सेंसेक्स करीब 350 अंक की गिरावट के साथ 77,140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 60 अंक की गिरावट है, ये 23,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सुबह 11:30 बजे सेंसेक्स (Sensex) 296.71 अंक 0.38% चढ़कर 77,797 पर और निफ्टी (Nifty) 90.45 अंक या 0.38% की बढ़त लेकर 23,598.85 पर कारोबार कर रहा है। निवेशकों की नजर आज के ट्रेडिंग सेशन में बजट 2025 के प्रस्तावों पर टिकी रहेगी।
घरेलू शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में ओपन हुए। सेंसेक्स 100 से अधिक चढ़कर 77,637 अंक पर खुला। निफ्टी भी मजबूती दिखाते हुए 23,528 पर ओपन हुआ।
निवेशकों की नजर आज के ट्रेडिंग सेशन में बजट 2025 के प्रस्तावों पर टिकी रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट भी होगा।
30 शेयरों वाले ब्लू-चिप पैक में आईटीसी होटल्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी सर्वाधिक लाभ में रहे। टाइटन, कोटक महिन्द्रा बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
“बजट के दिन, बजट घोषणाओं के जवाब में बाजार की प्रतिक्रियाएँ त्वरित होंगी। बजट से एक बड़ी उम्मीद यह है कि मध्यम वर्ग को राहत देने और उपभोग को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत आयकर में कटौती की जाएगी, जिससे विकास में सुधार होगा। कर राहत की सीमा अभी भी देखी जानी बाकी है। तथ्य यह है कि बड़ी राहत के लिए कोई राजकोषीय गुंजाइश नहीं है।