फिल्म फे​स्टिवल में मार्स के नाम दो खिताब, बेहतरीन प्रस्तुति ने निर्णायकों का दिल जीता

0
11

दुनिया के 93 देशों से आई 1104 फिल्मों में से ‘चाय पुराण’ और ‘सुबह की सैर’ का चयन

कोटा। कोटा के प्रतिष्ठित विज्ञान नगर में स्थित मार्स स्टूडियो ने चंबल फिल्म महोत्सव 2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दो महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किए। यूआईटी ऑडिटोरियम में संपन्न हुए कार्याक्रम में मार्स स्टूडियो की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने दर्शकों और निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया।

विशेष बात यह रही कि दुनिया के 93 देशों से आई 1104 फिल्मों में से इन दोनों फिल्मों का चयन किया गया, जो मार्स स्टूडियो की रचनात्मकता और उत्कृष्टता को दर्शाता है।bमार्स स्टूडियो की लघु फिल्म “सुबह की सैर” को उपविजेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि सैयद कादरी द्वारा सौपे गए। जिसने अपनी आकर्षक कहानी और शानदार दृश्यात्मक प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।

वहीं, फिल्म “चाय पुराण” को उसके बेहतरीन गुणवत्ता वाले निर्माण के लिए विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार मिला, जिसमें पेशेवर फिल्मांकन, रचनात्मक अवधारणा और उत्कृष्ट निष्पादन की सराहना की गई।

मार्स स्टूडियो की निदेशक मीता अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, चंबल फिल्म महोत्सव सभी रचनात्मक लोगों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच है। इन दोनों फिल्मों की टीम के साथ काम करना और कलाकारों को सही तरीके से जोड़ना इस सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है।”

मार्स स्टूडियो की यह उपलब्धि न केवल कोटा के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भविष्य के फिल्म निर्माताओं के लिए भी प्रेरणादायक है। उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो-विज़ुअल निर्माण और रचनात्मकता में अग्रणी मंगल स्टूडियो लगातार कोटा को सिनेमा की दुनिया में नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।