Gold Silver Price: 84900 के शिखर पर; चांदी 700 रुपये बढ़कर 95 हजार के पार

0
4

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और जोरदार घरेलू मांग से दिल्ली सराफा बाजार में शनिवार को सोना 84900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में बढ़ी, जो 1,100 रुपये उछलकर 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। एक जनवरी से अब तक सोने के दाम 5,510 रुपये (7 फीसदी) बढ़े हैं।

चांदी में लगातार चौथे सत्र में तेजी आई और यह 700 रुपये बढ़कर 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शुक्रवार को चांदी 95000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछल चार सत्रों में चांदी 2,700 रुपये से बढ़कर 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैय़ 29 जनवरी को यह 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

वायदा कारोबार में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंधों में पांच फीसदी की गिरावट आई और यह 81883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दिन के दौरान यह 612 रुपये बढ़कर 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब शनिवार को बजट पेश किया तो अप्रैल डिलीवरी के लिए कीमती धातु 1127 रुपये उछलकर 83,360 रुपये प्रति ग्राम आ गई।

मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 38 रुपये या 0.04 प्रतिशत फिसलकर 93,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। शुक्रवार को कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,862.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में, इसका लाभ कम हुआ और गिरावट के साथ 2,835 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।