नई दिल्ली। Mercedes Benz Maybach Guls 600 Knight: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नए मर्सिडीज मॉडल में ग्राहकों को ढ़ेर सारे कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलेंगे। कंपनी ने नई मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज की कीमत 3.71 करोड़ रुपये रखी है। आइए विस्तार से जानते हैं लॉन्च हुए नए मॉडल के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
डिजाइन
मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज में मेबैक कारों की हॉलमार्क डुअल-टोन पेंट स्कीम है। एसयूवी के ऊपरी हिस्से पर मोजावे जबकि फ्रंट ग्रिल पैनल और हेडलाइट्स में रोज गोल्ड इन्सर्ट हैं। इसके अलावा, एसयूवी में ऑल-ब्लैक मेबैक-स्पेक 22-इंच के पहिए हैं।
धांसू फीचर्स
दूसरी ओर मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज के इंटीरियर में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 27-स्पीकर साउंड सिस्टम और 64-रंग एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार का पावरट्रेन
हालांकि, मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में मौजूदा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगा है जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से जोड़ा गया है। कार 4.9 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है।