नई दिल्ली। Kabra Jewels IPO: एनएसई एसएमई सेगमेंट का आईपीओ काबरा ज्वेल्स (Kabra Jewels) की शानदार लिस्टिंग हुई। एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243.20 रुपये के लेवल पर हुई है।
धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 255.35 रुपये के लेवर तक पहुंचने में सफल रहा है। इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, काबरा ज्वेल्स आईपीओ 15 जनवरी को खुला था। 17 जनवरी तक निवेशकों का आईपीओ खुला हुआ था।
1000 शेयरों का एक लॉट बना
काबरा ज्वेल्स आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का बनाया गया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा। इस एसएमई आईपीओ का साइज 40 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 31.25 लाख नए शेयर जारी किए हैं। बता दें, काबरा ज्वेल्स आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 जनवरी को खुला था। कंपनी ने बड़े निवेशकों से 10.87 करोड़ रुपये जुटाए थे।
350 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन
आईपीओ को पहले दिन 12 प्रतिशत से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला। लेकिन तीसरे इस आईपीओ पर दांव लगाने की होड़ सी निवेशकों में दिखी। जिसकी वजह से 3 दिन में 356 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन निवेशकों को मिला गया था। रिटेल कैटगरी में 384.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, एनआईआई कैटगरी में आईपीओ 556.90 गुना और क्यूआईबी कैटगरी में 154.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी रिटेल ज्वेलरी बिजनेस करती है। कंपनी गोल्ड, डायमंड और चांदी के ज्वेलर्स बनाती है। कंपनी के 6 शो रूम है। ये सभी शो रूम अहमदाबाद में है।