32+32MP के दो कैमरे वाले Xiaomi 14 CIVI पर जबरदस्त डिस्काउंट

0
9

नई दिल्ली। Xiaomi कम्पनी की ओर से पावरफुल परफॉर्मेंस वाले ढेरों स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आपको दमदार सेल्फी कैमरा वाले फोन की तलाश है तो Xiaomi 14 CIVI पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने 32+32MP फ्रंट कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। आइए आपको इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

Xiaomi स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर खास डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है और इसे खरीदने के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स का भुगतान करने पर एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। Xiaomi 14 Civi एक प्रीमियम डिवाइस और दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा Leica प्रोफेशनल पोट्रेट्स जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। इसका कैमरा सिस्टम बेहतरीन है।

ऑफर्स के साथ खरीदें
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Xiaomi 14 Civi को 39,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस फोन के लिए सभी बैंक्स के कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने की स्थिति में 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने की स्थिति में भी एक्सट्रा छूट मिल रही है। ग्राहक चाहें तो खास एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।

चुनिंदा मॉडल्स पर एक्सचेंज करने पर 1000 रुपये का एक्सट्रा बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा 25,700 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट का मिल सकता है। इस छूट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम फोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और 3000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32MP मेन और 32MP वाइड सेंसर वाला डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की 4700mAh बैटरी को 67W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।