रेलवे के नए ऐप SwaRail से बुकिंग से लेकर यात्रा तक सब कुछ होगा आसान

0
24

नई दिल्ली। SwaRail App: बजट से पहले भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई ऐप ‘स्वरेल’ (SwaRail) की पेशकश की है, जो यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सुविधाएं देगी।

‘SwaRail’ फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का खास आकर्षण है इसका स्मूद और क्लीन यूजर इंटरफेस (UI), जिससे बुकिंग से लेकर यात्रा तक सब कुछ आसान हो जाएगा।

अब आप टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, कैटरिंग सर्विस और अन्य सुविधाओं का लाभ एक ही ऐप में उठा सकते हैं। इसके चलते न केवल डिवाइस की स्टोरेज बचेगी, बल्कि यूजर्स का अनुभव भी शानदार होगा। रेलवे की यह पहल डिजिटल युग में एक नया अध्याय जोड़ रही है!

भारतीय रेलवे की नई सुपरऐप, जिसे केंद्रीय रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) ने विकसित किया है, जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इस ऐप में रेलवे की सभी पब्लिक एप्लिकेशन एक ही जगह पर मिलेंगी, जिससे अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं रहेगी।

इस सुपरऐप में मिलने वाली मुख्य सुविधाएं

  • आरक्षित टिकट बुकिंग
  • बिना आरक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
  • पार्सल और मालवाहक सेवाओं की जानकारी
  • ट्रेन और पीएनआर स्टेटस की जानकारी
  • ट्रेन में खाने का ऑर्डर
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए रेल मदद सुविधा

SwaRail के खास फीचर्स

  1. सिंगल साइन-ऑन (Single Sign-On): अब यूजर्स को सभी सेवाओं के लिए एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी। यही क्रेडेंशियल्स IRCTC रेलकनेक्ट और UTS मोबाइल ऐप जैसी इंडियन रेलवे की बाकी ऐप्स पर भी काम करेंगे।
  2. ऑल-इन-वन ऐप (All-in-One App): अभी रिजर्वेशन और अनरिजर्व टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत होती है। ट्रेन मूवमेंट और शेड्यूल देखने के लिए भी अलग ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। अब ये सभी सेवाएं एक ही ऐप में मिलेंगी।
  3. इंटीग्रेटेड सर्विसेस (Integrated Services): कई जरूरी सेवाओं को एक साथ जोड़कर एक ही जगह पर सही जानकारी मिलेगी। जैसे, PNR पूछताछ करने पर संबंधित ट्रेन की जानकारी भी साथ में दिखेगी।
  4. आसान ऑनबोर्डिंग/साइन-अप: यूजर्स अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या UTS ऐप के लॉगिन से ही इस सुपरऐप पर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। साइन-अप की प्रक्रिया को यूजर्स के लिए और सरल बनाया गया है।
  5. लॉगिन में आसानी: बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए कई लॉगिन विकल्प दिए गए हैं। एक बार लॉगिन करने के बाद यूजर्स ऐप को m-PIN या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

कैसे करें शुरुआत?

  • CRIS द्वारा शेयर किए गए लिंक से इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
  • RailConnect या UTS मोबाइल ऐप के मौजूदा यूजर्स अपने पुराने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए केवल जरूरी जानकारी भरनी होगी।