नई दिल्ली। Hyundai Venue Next Gen: हुंडई कम्पनी एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले नेक्स्ट-जेनरेशन हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई हुंडई वेन्यू साल 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। नई वेन्यू में ग्राहकों को डिजाइन और फीचर्स के तौर पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
डिजाइन
बता दें कि नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू के टेस्ट म्यूल की हाल ही में सामने आई स्पाइ शॉट्स में मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ बड़े अंतर दिखाई दे रहे हैं। नई वेन्यू में टेल-लैंप बिल्कुल नए डिजाइन के होने की उम्मीद है। जबकि हेडलाइट्स और फ्रंट ग्रिल में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
धांसू फीचर्स
दूसरी ओर नई वेन्यू के इंटीरियर में पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलेगा। इसके अलावा, कार के केबिन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। एसयूवी में मौजूदा1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखे जाने की उम्मीद है।