नई दिल्ली। EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने मेंबर्स के KYC के लिए स्व-प्रमाणीकरण (self-attestation) की सुविधा शुरू करने जा रहा है। EPFO के इस फैसले से 8 करोड़ सक्रिय मेंबर्स को आसानी होगी। यह KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियोक्ता (Employer) से मंजूरी की आवश्यकता को खत्म कर देगा।
KYC एक बार की प्रक्रिया है, जो सब्सक्राइबर्स की पहचान को सत्यापित करने में मदद करती है, जिससे उनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) KYC विवरण से लिंक हो जाता है। अभी KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियोक्ता को कर्मचारी के विवरण की मंजूरी देना जरूरी होता है।
EPFO से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “यह सुविधा देने से मेंबर्स को प्रक्रिया आसानी से पूरा करने में मदद मिलेगी, क्योंकि अभी नियोक्ता से मंजूरी लेने में काफी समय बर्बाद होता है। कई बार अगर कोई कंपनी बंद हो जाती है, तो मेंबर को मंजूरी मिल नहीं पाती थी। नई सुविधा सभी तरह के कागजी काम को खत्म कर देगी और दावों के अस्वीकृति को भी कम करेगी।”
इसके अलावा, EPFO 3.0 के तहत इसे कस्टमर फ्रेंडली (customer-friendly) सुविधा के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें सामाजिक सुरक्षा संगठन अपनी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) को भी अपडेट कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नए सब्सक्राइबर्स की बढ़ी हुई संख्या को सही तरीके से संभालना है, जो तीन रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ELI) योजनाओं के लागू होने के बाद संगठन से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा, “EPFO 3.0 की एक विशेषता इसका स्केलेबिलिटी (scalability) पर जोर होगा। सुधारित IT अवसंरचना संगठन को अपने मेंबर्स को बेहतर सेवाएं देने में मदद करेगी। जैसे ही नए मेंबर सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क से जुड़ेंगे, और हम उम्मीद करते हैं कि 10 करोड़ सक्रिय मेंबर तक पहुंचेंगे। इसमें यह बहुत मददगार साबित होगा।”
केंद्रीय श्रम मंत्री मंसुख मंडाविया ने पिछले महीने संसद में बताया था कि EPFO एक मजबूत मंच बनाने पर काम कर रहा है, जो मेंबर्स को बिना किसी परेशानी के अपनी राशि निकालने की सुविधा देगा। उन्होंने कहा था, “हम एक ऐसा निवारण प्रणाली (redressal system) बनाने पर काम कर रहे हैं, जो बैंकिंग सिस्टम के समान हो। मार्च तक हम EPFO 3.0 लॉन्च करने में सक्षम होंगे, जिसके जरिए हम मेंबर्स की लगभग सभी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।”
क्या है EPFO 3.0
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए EPFO 3.0 की शुरुआत करने की घोषणा की है। EPFO 3.0 के तहत, संगठन अपने IT (Information Technology) सिस्टम को सुधारने और नए सुविधाओं को जोड़ने की योजना बना रहा है, ताकि कर्मचारियों को तेजी से और आसानी से उनकी भविष्य निधि (PF) और पेंशन योजनाओं से संबंधित सेवाएं मिल सकें। EPFO 3.0 का मुख्य उद्देश्य यह है कि कर्मचारियों को हर प्रकार की सुविधा जल्दी और बिना किसी मुश्किल के मिले। इसी के तहत EPFO KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया को भी आसान बनाने जा रहा है।
नई सुविधाओं का मिलेगा लाभ
EPFO 3.0 के तहत, संगठन अपनी IT प्रणाली में सुधार करेगा, जिससे मेंबर अपनी समस्याओं का समाधान जल्दी प्राप्त कर सकेंगे। EPFO के अधिकारियों का कहना है कि इस सुधार के बाद सक्रिय मेंबर संख्या में भी वृद्धि होगी। संगठन के अनुमान के मुताबिक, EPFO का मेंबर आधार 8 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ तक पहुंच सकता है।
EPFO 3.0 के तहत एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह होगा कि कर्मचारी अब अपनी भविष्य निधि राशि बिना किसी लंबी प्रक्रिया के निकाल सकेंगे। इसके लिए EPFO और विभिन्न बैंकों के साथ साझेदारी करेगा, जिससे कर्मचारियों को पैसा निकालने में कोई दिक्कत नहीं होगी।