कोटा। जीएसटी लागू हुए एक माह से अधिक समय हो गया है। फिर भी करदाता डीलर्स की परशानियाँ कम नहीं हो रही हैं। वह अपना काम -धंधा छोड़कर टैक्स कंसल्टेंट के पास चक्कर काट रहे हैं।
कहीं एचएसएन कोड, कहीं रेट्स को लेकर, तो कहीं रिवर्स चार्ज मेकेनिज्म को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस बारे में हमारे चैनल LEN-DEN NEWS ने जीएसटी कमेटी राजस्थान के सदस्य एवं ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के पूर्व अध्य्क्ष एमएल पाटोदी से बातचीत की, तो उन्होने भी यह स्वीकार किया। पूरी जानकारी के लिए देखिए हमारा यह वीडियो—