बैंको में राष्ट्रव्यापी हड़ताल 22 को , बैंक कर्मी आज करेंगे प्रदर्शन

0
721

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आव्हान किया है। हड़ताल से संबंधित कार्यक्रमों के अंतर्गत गुरुवार को बैंक कर्मी एवं अधिकारी सायं 5.15 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोवर्धनपुरा कोटा शाखा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि  जनविरोधी बैंकिंग सुधार,कॉर्पोरेट एनपीए को बट्टे खाते में डालने तथा बैंक प्रभार बढ़ाने के विरोध में तथा संसदीय समिति की एनपीए वसूली हेतु दी गई रिपोर्ट लागू करने की मांग है।

उन्होंने बताया कि यह हड़ताल एनपीए की वसूली हेतु कारगर कदम उठाने, एफडीआई बिल वापस लेने, बैंक बोर्ड ब्यूरो समाप्त करने, सभी वर्गों में नई भर्ती करने, तथा बैंककर्मियों के मुद्दे तुरंत हल करने की मांग को लेकर की जाएगी।