कोटा मंडी/ आवक की कमी से लहसुन 200 रुपये उछला, गेहूं तेज

0
1010

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को गेहूं की आवक लगभग 55 हजार बोरी की रही। लहसुन की आवक 12000 कट्टे की रही। आवक की कमी से लहसुन 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। गेहूं टुकड़ी 25 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। गेहूं सुपर टुकड़ी का एक ढेर 2401 रुपये प्रति क्विंटल बिका। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल 1685 से1731रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं टुकडी 1750 से 2401 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं लोकवान 1700 1791 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1800से 6300 रुपये प्रति क्विंटल रहा।