मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को दिनभर के उठापटक के बाद सपाट क्लोजिंग हुई। बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स अपनी रिकॉर्ड बढ़त को लगातार चौथे दिन बनाए रखने में सफल रहा और 36.45 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 77,337.59 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी में 41.91 (-0.18%) अंकों की गिरावट के साथ 23,516.00 पर क्लोजिंग हुई।
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा आईटी सेक्टर के इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल जैसे शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। नुकसान वाले शेयरों में टाइटन, एलएंडटी, मारुति, एयरटेल, एनटीपीसी और रिलायंस शामिल हैं।