मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आईटी शेयरों में मजबूती से घरेलू शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला बरकरार रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी 23600 का स्तर पार कर गया। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी।
बाद में निफ्टी ने 23,667 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छुआ, जो पिछले उच्चतम स्तर 23,664 को पार कर गया। व्यापक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने भी अग्रणी सूचकांकों के साथ मिलकर 0.4 से 0.49 प्रतिशत की रेंज में बढ़त हासिल की। सेक्टरों में, निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी बढ़ा, इसके बाद निफ्टी मेटल और फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त हुई।
सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 2.25 (0.00%) अंकों की गिरावट के साथ 77,476.68 पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी बढ़त गंवाकर महज 31.16 (0.13%) अंकों की तेजी के साथ 23,598.15 पर कारोबार करता दिखा।