कोटा में कोरोना ने अब तक 10 लोगों की जान ली

0
393

कोटा। शहर में गुरुवार शाम को एक ओर कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो चुकी है। इसे मिलाकर अभी तक कोरोना दस लोगों की जान ले चुका है। चिकित्सा विभाग के अनुसार मकबरा निवासी बुजुर्ग न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थी। इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। सुबह ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

शहर में सबसे पहली मौत 5 अप्रेल को भीमगंजमंडी तेलघर निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग एमबीएस अस्पताल में हुई थी। दूसरी मौत 15 अप्रेल को भीमगंजमंडी तेलघर निवासी महिला की, तीसरी मौत 19 अप्रेल को अनंतपुरा निवासी बुजुर्ग महिला की, चौथी 25 अप्रेल को मकबरा निवासी 32 वर्षीय युवक की हुई थी।

पांचवी मौत 27 अप्रेल को इंद्रा मार्केट निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की, छठी मौत 28 अप्रेल को पाटनपोल निवासी बुजुर्ग की, सातवीं मौत 5 मई को 54 वर्षीय इन्द्रा मार्केट निवासी की, आठवीं मौत इसी दिन 47 वर्षीय कुन्हाड़ी निवासी और नवीं मौत भी इसी तारीख को 48 वर्षीय सिंधी कॉलोनी निवासी महिला की हुई थी। दसवीं मौत मकबरा निवासी की आज शाम को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की हुई है।