धनबाद के कोचिंग छात्रों को लेकर जाएगी कोटा से आज स्पेशल ट्रैन

0
690

कोटा। कोटा में लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे बिहार और झारखंड के कोचिंग विद्यार्थियों को घर पहुंचाने के लिए शनिवार रात को कोटा से धनबाद के लिए सिंगल ट्रिप माइग्रेंट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी । यह ट्रेन रात 9.30 बजे कोटा जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन बयाना जंक्शन, टूंडला, कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया होकर जाएगी।

यह स्पेशल ट्रेन कोटा से धनबाद का 1334 किमी का सफर तय करने में 19 घंटे 30 मिनट का समय लेगी। इस ट्रेन का संचालन 69 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से किया जाएगा। कोटा जंक्शन पर कड़ी सुरक्षा के बीच विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए ट्रेन में बिठाया जाएगा।

इस सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन में जिला कलक्टर से अनुमति प्राप्त विद्यार्थी या उनके अभिभावकों को ही यात्रा की अनुमति दी गई। ट्रेन का रास्ते में कहीं भी वाणिज्यिक ठहराव नहीं दिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 2 कोच एसएलआर, 4 कोच द्वितीय सामान्य श्रेणी के तथा 18 कोच शयनयान श्रेणी सहित कुल 24 कोच लगाए गए।

देखिये बिहार के छात्रों के लिए शुक्रवार रात को रवाना हुई ट्रैन का दृश्य