कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट घोषणा पर चर्चा का जवाब देते हुए हाड़ौती को कई बड़ी सौगातें दी है। कोटा जिले के सुल्तानपुर और बारां जिले के अटरू को नगर पालिका की सौगात दी है। दोनों जगह अभी तक ग्राम पंचायत थी। इससे दोनों कस्बों में शहरी विकास को गति मिल सकेगी।
राज्य में घर-घर पेयजल कनेक्शन योजना से लाभान्वित करने के लिए प्रदेश के पांच हजार 320 गांवों एवं सात हजार 179 ढाणियों के लिए 25 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। इसमें कोटा संभाग की तीन जिलों के आठ विधानसभा के एक हजार 612 गांवों को परवन पेयजल योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
नौनेरा बैराज से कोटा, बूंदी एवं बारां जिले के 762 गांवों एवं 4 कस्बों की पेयजल परियोजना को शामिल किया गया है। सवाईमाधोपुर जिले में चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य को विकसित किया जाएगा।
यह भी की घोषणाएं
- कोटा में काली सिंध नदी पर हरिपुरा मांजी एनिकट की मरम्मत के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- हिंडोली में नया राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
- बारां के ग्राम बड़ा, ग्राम बराना एवं ग्राम पटना में 33 केवी के विद्युत सब स्टेशन स्थापित होंगे।
- अंता के वर्तमान विद्युत ग्रिड को आवश्यकता के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा।
- रावतभाटा में नवीन देवनारायण छात्रावास बनाया जाएगा।
- अटरू शेरगढ़ एवं नागदा अंता बलदेवपुरा पेयजल परियोजनाएं को शामिल किया।
-. हाड़ौती संभाग के 3 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू, छबड़ा, किशनगंज, अंता, सांगोद, पीपल्दा, खानपुर व मनोहरथाना के 1 हजार 612 गांवों की परवन पेयजल परियोजना - नौनेरा बैराज से कोटा- बूंदी एवं बारां जिलों के 752 गांवों एवं 4 कस्बों की पेयजल परियोजना
- इटावा सीएचसी में 30 से बढ़ाकर 50 बेड किए।
- किशनगंज.बारां के चिकित्सालय में 30 से बढ़ाकर 50 बेड