कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब व अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की ओर से एक दिवसीय अग्र बसन्त मेला 2 फरवरी को रोटरी बिनानी सभागार में लगाया जाएगा। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि मेले से होने वाली आय का कुछ हिस्सा उमंग से सेवा कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल के विकास कार्य मे लगाया जाएगा। साथ ही जरूरतमंदों पर खर्च की जाएगी।
संस्था के अध्यक्ष संजय मित्तल व सचिव शैलेश गुप्ता ने बताया कि मेले में खान-पान की स्टाल, हेंडलूम,कपड़ो व गेम्स समेत 40 स्टाल लगेंगी। मेला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।मेले के मुख्य संयोजक जगदीश अग्रवाल व हेमराज जिंदल ने बताया कि मेले में जयपुर की राजस्थानी फोक डांसर निष्ठा अग्रवाल रंगारंग प्रस्तुति देगी।
कार्यक्रम संयोजिका किरण अग्रवाल व किरण गोयल ने बताया कि मेले में गेम्स भी होंगे। जादूगर शो भी होगा। मेले में शाम 4 से 8 बजे तक हर घण्टे एक लक्की ड्रा निकाला जाएगा। विजेता को चांदी का सिक्का दिया जाएगा।