दाधीच छात्रावास स्वर्ण जयंती: मिसाइल वूमेन अर्चना समेत कई प्रतिभाओं को नवाजा

0
964
Maharishi Dadhich Hostel Committee

कोटा। श्री महर्षि दाधीच छात्रावास समिति का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज शनिवार को कोटडी स्थित समाज भवन में किया गया। समारोह में मिसाइल वूमेन अर्चना व्यास समेत समाज की कई प्रतिभाओं को नवाजा गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष प्रदीप दाधीच नें वर्षभर किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी। साथ ही 5 हजार वर्ग फीट में नवनिर्मित”दाधीच बैक्विंट हॉल” के लिए समाज के सभी भामाशाहो का आभार प्रकट किया।

मुख्य अतिथि आशुतोष शर्मा ने कोटा दाधीच समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वर्ण जंयती समारोह का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करना अपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमें भौतिकतावाद से उपर उठकर कार्य करना चाहिए। मानव जीवन का उपयोग श्रेष्ट कार्य मे करना चाहिए, न कि भौतिक वस्तुओं के संग्रह में इसे लगाना चाहिए।

रिजर्व बैंक के पूर्व अधिकारी सीएल दाधीच ने समाज में बालिका की उच्च शिक्षा एवं बालकों द्वारा शिक्षा के प्रति अरूचि से बढ़ने पर चिंता प्रकट की। मिसाइल वूमेन डीआरडीओ अधिकारी अर्चना व्यास ने बालिका शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होने आधुनिकता के साथ जमीन से जुडे रहने की सीख दी।

इनका हुआ सम्मान
समारोह में वैज्ञानिक मिसाइल वूमेन डीआरडीओ अधिकारी अर्चना व्यास, इंडिया टीवी के मनु शर्मा, पत्रकार योगेंद्र दाधीच, वन्य जीव संरक्षण में कार्य करने के लिए महावीर दाधीच, महिला सहकारिता में योगदान के लिए सरिता दाधीच, देहदान के लिए नन्द किशोर व्यास, नेत्रदान में उत्कृष्ट कार्य के लिए संगीता दाधीच, युगल अति वरिष्ठ नागरिक सम्मान—अथर्व शांति अनिरूद्ध—कपूरबाई दुगारी, समाज सेवा के लिए इंदौर के शंकर लाल शर्मा व संगीत क्षेत्र मे गरिमा दायमा को सम्मानित किया गया।

काव्य की बिखरी छटा
समारोह में राष्ट्रीय हास्य कवि विश्वामित्र दाधीच के सानिध्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ओज, प्रेम व हास्य के रंग देखने को मिले। मुबंई से आए सुनील व्यास ने जम कर लोगो को हंसाया, तो परमानन्द दाधीच ने वीर रस के एक से बढकर एक कविताएं सुनाकर लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। संचालन बृद्धि प्रकाश दाधीच ने किया। इस अवसर पर श्रृंगार व प्रेमरस से कवि योगेंद्र दाधीच ने लोगो को दिल जीता।