नई दिल्ली। रियलमी (Realme) ने लंबे समय से चर्चा में बने एक्स 50 5जी (Realme X50 5G) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। लोगों को रियलमी एक्स 50 5जी में दमदार प्रोसेसर और कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, इससे पहले कंपनी ने भारत समेत कई देशों में एक्स सीरीज के कई डिवाइस उतारे थे, जिनकी बंपर सेल हुई थी।
Realme X50 5G की कीमत
कंपनी ने इस फोन के तीन रैम वेरिएंट चीन के स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, जिसमें 6 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। वहीं, रियलमी ने पहले वेरिएंट की 2,699 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की 2,499 चीनी युआन (करीब 25,800 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) कीमत रखी है।
Realme X50 5G की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.57 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 120 गीगा हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765जी का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यूजर्स इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है।
Realme X50 5G का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद हैं। साथ ही यूजर्स 16 और 8 मेगापिक्सल वाले डुअल पंचहोल कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जो 30 वॉट वीओओसी 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।