Samsung के दो नए स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत लीक

0
957

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung)अपने दो नए स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लाने की तैयारी में है। सैमसंग के ये दो फोन Galaxy A51 और Galaxy A71 हो सकते हैं। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग Galaxy A51 और Galaxy A71 को आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में इन दोनों स्मार्टफोन्स के लीक प्राइसेज का भी जिक्र किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने यूरोपियन मार्केट्स के लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स के प्राइस कन्फर्म किए थे। इसके अलावा, वियतनाम में सैमसंग Galaxy A51 और Galaxy A71 की घोषणा के तुरंत बाद सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर Galaxy A51 का सपॉर्ट पेज लाइव हो गया था।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में रिटेल स्टोर ने दोनों स्मार्टफोन्स के पोस्टर भी लगाए हैं। हालांकि, सैमसंग ने अभी अपनी A-सीरीज के इन नए स्मार्टफोन्स की भारत में लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं कहा है। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन्स अगले हफ्ते ऑफिशल हो सकते हैं।

इतनी हो सकती है कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy A51 स्मार्टफोन 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज मॉडल में भारत में लॉन्च हो सकता है। सैमसंग Galaxy A51 की शुरुआती कीमत 22,990 रुपये हो सकती है। ग्लोबल मार्केट्स में सैमसंग इस स्मार्टफोन को 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट में भी बेच रही है।

सैमसंग गैलेक्सी A50 और गैलेक्सी A50s को भारत में 19,990 रुपये और 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, सैमसंग Galaxy A71 को 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया था। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि क्या ये दोनों मॉडल्स भारत में लॉन्च होंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग Galaxy A71 स्मार्टफोन 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

इन फोन्स के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी A71 में क्रमशः 6.5 और 6.7 इंच का S-AMOLED इंफीनिटी-O डिस्प्ले हो सकता है, जो कि फुल HD+ रेजॉलूशन ऑफर करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन Exynos 9611 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा।

गैलेक्सी A51 में 4,000 mAh की बैटरी होगी, जो कि 15W रैपिड चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A71 में 4,500 mAh की बैटरी होगी, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी।

इन दोनों ही स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। यानी, फोन के बैक में 4 कैमरे लगे होंगे। सैमसंग गैलेक्सी A51 में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है, जबकि गैलेक्सी A71 में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा।