राजस्थान / 49 नगर पालिकाओं के चुनाव 16 को, नतीजे 19 नवंबर को

0
970

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को प्रदेश के 49 नगर पालिकाओं के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के चुनाव भी होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई।

राज्य निर्वाचन अधिकारी पीएस मेहरा ने बताया कि नगर पालिका/नगर निगम के सदस्यों/ पार्षदों के चुनाव के लिए वोटिंग 16 नवंबर 2019 (शनिवार) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। मतगणना 19 नवंबर (मंगलवार) को होगी।इसके बाद 26 नवंबर को महापौर/सभापति/अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित सदस्यों द्वारा वोटिंग होगी।

इसके लिए निर्वाचित सदस्यों/पार्षदों द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग समाप्त होने के साथ ही मतगणना शुरू हो जाएगी। देर शाम तक परिणाम आ जाएंगे। वहीं, उपमहापौर/उपाध्यक्ष पदों के लिए मतदान 27 नवंबर, बुधवार को होगा। इस दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। मतदान की समय सीमा समाप्त होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी।