दिल्ली बाजार : सस्ते आयात से तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट

0
1001

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव में तेजी के बावजूद महाराष्ट्र में सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर बिक्री और सस्ते आयात के कारण विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में गिरावट का रुख रहा और कीमतें हानि दर्शाती बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में सोयाबीन, सरसों और मूंगफली तीनों तिलहन फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर बिक्री की जा रही है जिससे पूरे तेल तिलहन बाजार में मंदी का रुख है। इसके अलावा पाम तेल के सस्ते आयात के कारण भी बाजार में मंदी है।

सहकारी संस्था नाफेड ने तो सरसों (तिलहन फसल) की बिकवाली रोक दी है मगर सहकारी संस्था हाफेड ने सरसों दाना की एमएसपी से कम कीमत पर बिकवाली की है जिससे सरसों पर दबाव कायम हो गया। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के कारण सोयाबीन, सरसों और मूंगफली के तेल कीमतों में सुधार का रुख देखने को मिला। थोक बाजार में तिलहनों, खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे-

(भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों दाना- 4,100 – 4,125 रुपये मूंगफली दाना- 4,320 – 4,440 रुपये प्रति क्विंटल। वनस्पति घी- 900 – 1,150 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 9,990 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,755 – 1,800 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,370 रुपये सरसों पक्की घानी- 1,255 – 1,585 रुपये प्रति टिन ।

सरसों कच्ची घानी- 1,470 – 1,620 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलिवरी- 10,300 – 15,800 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,220 रुपये सोयाबीन इंदौर- 8,050 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,120 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 5,700 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,440 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,170 रुपये पामोलीन कांडला- 6,500 रुपये नारियल तेल- 2,450 – 2,500 रुपये अलसी- 8,900 रुपये अरंडी- 10,500 – 11,000 रुपये नीम- 8,100- 8,800 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,600- 3,690 रुपये क्विंटल।