राजस्थान में मूंग व उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद एक नवंबर से

0
1180

जयपुर। राजस्थान में मूंग, उड़द व सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद एक नवंबर से तथा मूंगफली की सात नवंबर से होगी। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि इस बारे में राज्य सरकार के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। मंत्री ने बताया कि 15 अक्टूबर से राज्य के किसानों द्वारा उपज बेचान के लिए पंजीयन किया जा रहा है और अब तक 1.79 लाख किसानों ने पंजीयन करा लिया है।

आंजना ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मूंग, उड़द, सोयाबीन व मूंगफली की 10.57 लाख टन उपज खरीदने के प्रस्ताव भेजे गए थे। केन्द्र सरकार ने 9.63 लाख टन जिंस खरीद की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 28 350 टन मूंग, 73800 टन उड़द, 3 लाख 6875 टन मूंगफली व 3 लाख 54100 टन सोयाबीन की खरीद किसानों से की जाएगी।

सरकारी खरीद के लिए 322 केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें से मूंग के लिए 150, मूंगफली के 72, उड़द के 61 व सोयाबीन के 39 केन्द्र है। उन्होंने बताया कि किसानों से मूंग 7050 रुपये प्रति क्विटंल, मूंगफली 5090 रुपये प्रति क्विटंल, उड़द 5700 रुपये प्रति क्विटंल व सोयाबीन 3710 रुपये प्रति क्विटंल की दर से खरीदा जाएगा।