लाल निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स बाद में 103 अंक सुधरा

0
588

नई दिल्ली। कंपनियों के तिमाही नतीजों और अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौता जल्द होने की खबरों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 79 अंकों की गिरावट के साथ 39219 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 10 अंकों की गिरावट के साथ 11651 अंकों पर खुला। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 103 अंकों की बढ़त के साथ 39,401 अंकों पर और निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 11,702 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में IT, टेक और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
बीएसई में रिलायंस पावर, अवंती फीड्स लिमिटेड, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, चेन्नई पेट्रोलियम के शेयरों में तेजी का माहौल है। एनएसई में यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, एयरटेल के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
बीएसई में सीजी पावर, इंफोसिस, अंबुजा सीमेंट, जैनसर टेक्नोलॉजी लिमिटेड, डीएचएफएल के शेयरों में मंदी का माहौल है। एनएसई में इंफोसिस, टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी के शेयरों में मंदी का माहौल है।