क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा

0
674

नई दिल्ली। स्मार्टफोन चिपमेकर क्वालकॉम अपने फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 का सक्सेसर इस साल दिसंबर में लॉन्च कर सकता है। अफवाहों की मानें तो नए प्रोसेसर का नाम स्नैपड्रैगन 865 हो सकता है।

लॉन्च से पहले सामने आई My Drivers की रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइनीज लग्जरी स्मार्टफोन और वॉचमेकर 8848 ने पहले ही इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन अनाउंस कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम कंपनी ने Titanium M6 5G रखा है और नाम से ही साफ है कि यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

ऑफिशली, 8848 पहली बन गई कंपनी है, जिसने अपना स्मार्टफोन बाद में लॉन्च होने वाले प्रोसेसर के साथ अनाउंस किया है लेकिन अब तय यह स्पष्ट नहीं है कि नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला डिवाइस होगा या नहीं। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की गई है। आपको बताते चलें, सैमसंग हमेशा से ऐसी कंपनी रही है जो हर साल क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ डिवाइस यूजर्स के लिए सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में यूजर्स के लिए लॉन्च करती है।

नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Titanium M6 5G स्मार्टफोन से जुड़े कुछ डीटेल्स कन्फर्म हुए हैं। यह डिवाइस 6.01 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के साथ 1 टेराबाइट तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसमें रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरा के लिए 64 मेगापिक्सल का सेंसर लगा होगा, जो 100 मेगापिक्सल रेजॉलूशन तक की फोटो क्लिक कर पाएगा। क्वालकॉम अपने नए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के दो वेरियंट LTE और 5G लॉन्च कर सकता है।