नई दिल्ली। Honda अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Jazz का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल ला रहा है। Honda Jazz को कुछ देशों में Honda Fit नाम से बेचा जाता है। कंपनी नई जैज/फिट को इस महीने के अंत में होने वाले Tokyo Motor Show 2019 में पेश करेगी। इससे पहले नई जैज की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे साफ हुआ है कि कार के लुक में काफी बदलाव हुए हैं। लीक तस्वीरों में दिख रही नई जैज इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वर्जन है। कार का पेट्रोल और डीजल वर्जन थोड़ी अलग स्टाइलिंग के साथ आ सकता है।
नई-जेनरेशन होंडा जैज मौजूदा मॉडल के मुकाबले कम अग्रेसिव दिखती है। कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। नई जैज के फ्रंट में मैट ब्लैक एलिमेंट्स के साथ स्लीक ग्रिल और ग्रिल के ठीक ऊपर बॉडी-कलर पैनल दिया गया है, जिस पर होंडा का लोगो भी है। कार में चौड़े एयरडैम के साथ नया बंपर है। इसके अलावा जैज का बेसिक डिजाइन अभी भी पहले जैसा ही है।
नई जैज के साइड में फ्रंट डोर से पहले और रियर डोर के बाद शीशे दिए गए हैं, जैसा मौजूदा मॉडल में भी देखने को मिलता है। डोर हैंडल के साथ चलने वाली शोल्डर लाइन कार के साइड प्रोफाइल में हल्का कर्व जोड़ती है। कार के निचले हिस्से में हल्की कैरेक्टर लाइन दी गई है। वील आर्च के चारों ओर दी गई लाइन्स अग्रेसिव लुक देती हैं।
इंजन: इंजन के डीटेल और अन्य टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसे बीएस6 वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है। इसके अलावा हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है। डीजल इंजन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।
कब होगी लॉन्च
नई होंडा जैज को 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे तोक्यो मोटर शो में पेश किया जाएगा। इंटरनैशनल मार्केट में इसे इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में यह कार अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। नई जैज से पहले कंपनी भारत में नई होंडा सिटी लॉन्च करेगी।