TaTa Tiago का स्पेशल एडिशन Wizz लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

0
897

नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो (Tiago) हैचबैक का नया स्पेशल एडिशन Wizz लॉन्च किया है। Tiago Wizz की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है। Wizz, टियागो के XZ वेरियंट पर बेस्ड है। हालांकि, इसकी कीमत XZ वेरियंट से 10 हजार रुपये ज्यादा है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले Tiago Wizz में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

Tiago Wizz टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में आई है। टाटा टियागो Wizz लिमिटेड एडिशन 10 नए एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के साथ आई है। लिमिटेड एडिशन Tiago Wizz हैचबैक 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन से पावर्ड है जो कि 85PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा टियागो Wizz ब्लैक कान्ट्रैस्ट रूफ, कैन्यन ऑरेंज ग्रिल इन्सर्ट, हाइपरस्टाइल वीइल्स, कैन्यन ऑरेंज ORVM और क्रोम Wizz बैजिंग के साथ आई है।

क्या होगा खास
टियागो के इस लिमिटेड एडिशन में कैन्यन ऑरेंज डेको-स्टिच के साथ फुल फैब्रिक सीट्स, ग्रेनाइट ब्लैक इनर डोर हैंडल, टाइटेनियम ग्रे गियर शिफ्ट बेजल, टाइटेनियम ग्रे एयर वेंट बेजल, कैन्यन ऑरेंज साइड और सेंटर एयर वेंट रिंग जैसे नए इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। टाटा टियागो Wizz में ऑडियो और फोन कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग वीइल दी गई है। लिमिटेड एडिशन में 6.35 सेंटीमीटर सेगमेंटेड ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम डिस्प्ले और चार स्पीकर्स के साथ Harman का ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

अगर टाटा टियागो Wizz के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें immobilizer, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग्स, ओवरस्पीड अलर्ट, ड्राइवर ऐंड पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड डेपेंडेंट ऑटो डोर लॉक्स, फॉलो-मी-होम लैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं।