सिर्फ आधा घंटे में बिक गया सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन

0
690

नई दिल्ली। लक्जरी स्मार्टफोन कैटेगरी में सैमसंग (Samsung) ने नया रेकॉर्ड बनाते हुए सिर्फ 30 मिनट में नए सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की सारी यूनिट्स सेल कर दीं। प्री-बुकिंग खुलने के महज 30 मिनट में ही गैलेक्सी फोल्ड की कुल 1,600 यूनिट बिक गईं। कस्टमर्स ने गैलेक्सी फोल्ड बुक करने के लिए 164,999 रुपये की पेमेंट की। यह भी इस सेगमेंट में एक रेकॉर्ड है। ये सभी डिवाइस 20 अक्टूबर को डिलिवर की जाएंगी।

सैमसंग गेलेक्सी फोल्ड खरीदने वाले सभी बायर्स को एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन (1800 20 7267864) का ऐक्सेस मिलेगा, जहां 24X7 एक्सपर्ट्स की सलाह यूजर्स को मिलेगी। इसके अलावा कंपनी एक साल का एक्सीडेंटल डैमेज कवर भी वन-टाइम प्रटेक्शन के साथ कस्टमर्स को दे रही है। यह प्रटेक्शन यूजर्स को गैलेक्सी फोल्ड के Flex Display पर मिलेगा। इसमें डिवाइस के डिस्प्ले पर कोई एक्सीडेंटल डैमेज होने पर कस्टमर्स इसे 10,500 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस में रिप्लेस करवा सकेंगे। प्रीबुकिंग के लिए बायर्स को पूरी कीमत बुकिंग के वक्त चुकानी होगी।

ये हैं खूबियां
Samsung galaxy Fold फोन का फ्रंट डिस्प्ले 4.6 इंच का है जो 840×1960 पिक्सल रेजॉलूशन और सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन में मौजूद दूसरे डिस्प्ले की बात करें तो यह 7.3 इंच का है। ये डिस्प्ले इनफिनिटी फ्लेक्स डाइनैमिक AMOLED पैनल वाला है। 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस डिस्प्ले पैनल का रेजॉलूशन QXGA यानी कि 1526×2152 पिक्सल है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन का तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो टर्शिअरी सेंसर के साथ आता है।

फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्स का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इतना ही नहीं, फोन के कवर पर भी आपको 10 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेंसर मिलेगा। 12जीबी रैम और 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं करता। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की जहां तक बात है तो यह ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है। फोन का पावर देने के लिए इसमें 4,380mAh की बैटरी दी गई है।