नई दिल्ली।रिलायंस जियो ने भारत में रिच कम्यूनिकेशन सर्विसेज देने के लिए अपने Jio4GVoice ऐप को अपग्रेड कर के JioCall कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी जियो फिक्स्ड लाइन सर्विस का सपॉर्ट भी लेकर आ रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी फिक्स्ड लाइन से स्मार्टफोन की मदद से विडियो कॉल्स कर सकेंगे। साथ ही Jio Call ऐप में यूजर्स को वे सभी फीचर्स मिलते रहेंगे, जो Jio4GVoice ऐप में मिलते थे।
नया ऐप फिक्स्ड लाइन नंबर की मदद से विडियो कॉल्स सपॉर्ट लेकर आया है। इसके लिए यूजर को अपने 10 डिजिट के जियो फिक्स्ड-लाइन नंबर को Jio Call ऐप में डालना होगा और फिक्स्ड प्रोफाइल चुनना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन की मदद से फिक्स्ड लाइन नंबर पर आने वाले विडियो कॉल रिसीव कर सकेंगे और दूसरों को भी विडियो कॉल कर सकेंगे। बताते चलें, जियो फिक्स्ड लाइन सर्विस भी जियो गीगा फाइबर सर्विस के साथ ही रोलआउट की जा सकती है।
Jio Call ऐप के साथ ही भारत में आरसीएस की इंट्री भी होने जा रही है। इसकी मदद से एसएमएस, ग्रुप चैट, फाइल शेयर, लोकेशन शेयर, डूडल्स, स्टिकर और बाकी फीचर्स एकसाथ यूजर्स को मिलेंगे। रिच कम्यूनिकेशन सर्विस या आरसीएस से मिलने वाले रिच कॉल फीचर में कस्टमाइज्ड मेसेजिंग, फोटोज और लोकेशन रिसीवर की स्क्रीन्स पर दिख सकती हैं। इसमें मिलने वाले इन-कॉल शेयर फीचर की मदद से कॉल के दौरान ही यूजर चैट कर सकेंगे और फोटो या डूडल भी भेज पाएंगे।
आरसीएस फीचर्स का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास जियो का ऐक्टिव सिम होना जरूरी है, जिसपर वे अपना मोबाइल प्रोफाइल बना सकेंगे। बेहतर एक्सपीरियंस के लिए बाकी कॉन्टैक्ट्स के पास भी आरसीएस इनेबल होना चाहिए। इस ऐप में Jio4GVoice के सभी फीचर्स भी मिल रहे हैं।
ऐसे में अपने मौजूदा 2G, 3G या 4G स्मार्टफोन से यूजर्स पहले की तरह एचडी VoLTE कॉल्स भी कर पाएंगे। साथ ही नॉन-VoLET 4G स्मार्टफोन से भी जियोफाई डिवाइस से कनेक्ट होने पर सभी सेवाओं का फायदा मिलेगा।