नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के बाद 157 अंकों की बढ़त के साथ 39592 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 11,808.90 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में 1418 शेयर ने बढ़त दर्ज की, जबकि 1051 शेयर में गिरावट रही। वहीं 170 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये हैं टॉप लूजर्स
निफ्टी के वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फॉर्मा और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें, जबकि ब्रिटैनिया, इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस और इंडसलैंड बैंक और भारतीय एयरटेल टॉप लूजर शेयर रहे।
ब्रिटैनिया के गिरे शेयर
ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी के इस्तीफ की खबर आई, जिसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बाद में इस खबर को गलत करार दिया गया।
ज्यादातर शेयरों में रही तेजी
आईटी और एमसीजी को छोड़कर सभी अन्य सेक्टोरियल इंडेक्स हरे रंग पर बंद हुए। इसमें से फॉर्मा, मेटल, इंफ्रा, बैंक और एनर्जी लीड पर रहे। मिडकैप शेयर में 0.8 प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।